Rajasthan: कोटा में गुजरात की अफ्शा शेख और असम के पराग ने की आत्महत्या, इस महीने ये छठवां मामला

थर्ड आई न्यूज

कोटा I राजस्थान के कोटा शहर में एक ही दिन में दो छात्रों के आत्महत्या से हड़कंप मच गया है। जो प्रशासन के लिए भी अब गंभीर चिंतन बन गया है। बुधवार को सुबह गुजरात के अहमदाबाद (गुजरात) निवासी छात्रा अफ़्शा शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं दिन ढलने के साथ ही एक और दुखद घटना सामने आ गई। जहां पर असम निवासी पराग ने आत्महत्या कर लिया।

सूचना मिलने के बाद जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। सामने ये भी आया है कि छात्र की मां भी उससे मिलने के लिए कोटा आई हुई थी।

जानकारी में सामने आया है कि जेईई की तैयारी कर रहा छात्र पराग असम का निवासी था, जिसका 27 जनवरी को ही पेपर था। छात्र वर्तमान में महावीर नगर इलाके में रेजीडेंसी में रह रहा था। वहीं, पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। इस महीने की बात की जाए तो अब तक छह छात्रों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या किया है।

कब-कब सामने आए आत्महत्या के मामले :
सात जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी छात्र नीरज जाट ने किया था आत्महत्या, नीरज जेईई की तैयारी कर रहा था

आठ जनवरी को गुना (मध्यप्रदेश) निवासी अभिषेक ने लगाई थी फांसी, अभिषेक कर रहा था जेईई की तैयारी I

16 जनवरी को ओडिशा निवासी अभिजीत गिरी ने हॉस्टल में लगाई थी फांसी I

17 जनवरी बूंदी जिले के एक स्टूडेंट ने कोटा में जेईई की तैयारी के दौरान की थी आत्महत्या I

22 जनवरी अहमदाबाद (गुजरात) निवासी अफ्शा शेख ने नीट की तैयारी करने के दौरान लगाई फांसी I

22 जनवरी असम निवासी पराग ने जेईई की तैयारी के दौरान फांसी लगाकर की आत्महत्या I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *