Sensex Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 329.92 (0.43%) अंक टूटकर 76,190.46 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर,निफ्टी 113.15 (0.49%) अंक गिरकर 23,092.20 के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 86.22 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की ओर से रियल्टी, तेल व गैस और स्वास्थ्य सेवा शेयरों में बिकवाली करने से शुक्रवार को भारतीय बाजार के बेंचमार्क सूचकांक फिसल गए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन से जारी तेजी पर विराम लग गया। विदेशी पूंजी के निरंतर बहिर्गमन से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई सेंसेक्स 329.92 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 76,190.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 428.63 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 76,091.75 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 113.15 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 23,092.20 पर आ गया।
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से पिछड़ गए। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला रुख, यूरोपीय बाजार में बढ़त :
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। बैंक ऑफ जापान ने अपनी प्रमुख ब्याज दर 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर लगभग 0.5 प्रतिशत कर दी। यूरोप के बाजार हरे निशान में कारोबार करते दिखे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए व्यापारिक नेताओं को अमेरिका में अपने उत्पादों का निर्माण करने पर कम कर लगाने की पेशकश की, और ऐसा न करने पर टैरिफ लगाने की धमकी दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फोरम की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहेंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर कीमतें कम हो गईं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया में खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं और उनके प्रशासन ने अमेरिका में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने कहा, “मैं हर नए नियम के लिए 10 पुराने नियमों को समाप्त करने का वादा करता हूं… मैं अपने लोगों की मदद के लिए अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती पारित करने जा रहा हूं।”
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,462.52 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 78.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 115.39 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 76,520.38 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ था।