Header Advertisement     

हाजो की ध्यान फाउंडेशन गौशाला में सुंदर कांड पाठ के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I ध्यान गौ सेवा परिवार के गौ सेवकों और श्री गुरु भक्त मंडल के सदस्यों ने हाजो स्थित गौशाला में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया।

बड़ी संख्या में सदस्यों और गौ सेवकों ने पवित्र धार्मिक प्रार्थनाओं और कीर्तन के साथ सुंदर कांड पाठ में भाग लिया। इस मौके पर सभी आगंतुकों के लिए सात्विक प्रसाद की व्यवस्था की गई थी I उल्लेखनीय है कि मौके पर मौजूद कई गौ सेवकों और उनके परिवार के सदस्यों ने गौवंश के लिए तुला दान और दलिया की सवामनी के लिए दान दिया। सदस्यों ने गौशाला के भविष्य में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की, जिन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि हाल ही में गौशाला ने असम में आगामी बरसात और बाढ़ के मौसम को देखते हुए 500 मीट्रिक टन खेड़ का भंडारण शुरू किया है।

इस गौशाला में महत्वपूर्ण योगदान और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरिष्ठ गौ सेवकों और सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिनमें जय शंकर फतेहपुरिया, राजकुमार बंसल, अशोक भूरा, सुशील गर्ग, देबीदत्त अजीतसरिया, श्याम सीतोदिया, अनिल मटोलिया, भंवर लाल अग्रवाल, कमल खेमका, बाल किसान गर्ग, अनिल चौधरी, सुभाष डेका, अशोक खेतावत, सुशील सराफ, वीरेंद्र सिंह व सुशील पोद्दार शामिल हैं। वहीं महिला सदस्याओं में कंचन पोद्दार, साधना खेमका, अनिता गर्ग, मंजु देवी मौर और मनीषा मौर ने भाग लिया।

आज चार गौवंश के लिए सवामनी बालकिशन गोयल द्वारा प्रदान की गई। सभी ने सुंदर कांड पाठ, कीर्तन और आरती का आनंद लिया और आने वाले दिनों में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

ध्यान फाउंडेशन गुवाहाटी, हाजो गौशाला में करीब एक हजार गौवंश हैं, जिनमें मुख्य रूप से नंदी और दूध न देने वाली गायें हैं, जिन्हें पुलिस और बीएसएफ ने तस्करों और मवेशी माफियाओं से बचाया है। ध्यान फाउंडेशन अपने 45 गौशालाओं के माध्यम से देश भर में 70000 से अधिक गौवंश की देखभाल कर रहा है। इसके अलावा चार आश्रय गृह असम राज्य में स्थित हैं। बीएसएफ के अनुसार, ध्यान फाउंडेशन एकमात्र ऐसा संगठन है जो मवेशी तस्करों के खिलाफ उनकी लड़ाई में उनकी मदद के लिए आगे आया है। उपरोक्त जानकारियां ध्यान गौ सेवा परिवार गुवाहाटी के अध्यक्ष अजय पोद्दार ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *