alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

नारायण नगर में लायंस उमंग ने कराया अत्याधुनिक पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, मेयर मृगेन शरनिया ने क्लब के सामुदायिक सेवा के इस कार्य को सराहा

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने एक बार पुनः यह साबित कर दिया कि महिलाओं की क्लब भी बड़े से बड़ा सेवा कार्य कर सकती है। लायंस उमंग की ओर से नारायण नगर स्थित हरियाणा भवन के सामने तथा राजहुवा नामघर के समीप अत्याधुनिक पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कराया गया। पब्लिक टॉयलेट परियोजना की चेयरपर्सन रितु बंका ने बताया कि सामुदायिक सेवा के इस कार्य को संपादित करने में आर्थिक अनुदान राजस्थान लाइम उद्योग के प्रमुख तथा उद्योगपति-समाजसेवी जगदीश भारूका ने दिया।

उद्घाटन के मौके पर पहुंचे गुवाहाटी के मेयर मृगेण शरनिया ने महिलाओं की क्लब लायंस उमंग के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस स्थान पर सार्वजनिक शौचालय की पिछले लंबे समय से आवश्यकता थी। अत्याधुनिक पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कर लायंस उमंग ने सामुदायिक सेवा की दिशा में जबरदस्त कार्य किया है।

श्रीमती बंका ने बताया कि पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन लायंस इंटरनेशनल की पूर्व निदेशक संगीता जटिया ने इंटरनेशनल निदेशक राज कुमार अग्रवाल, पूर्व इंटरनेशनल निदेशक किशोर कुमार वर्मा, लायंस जिला 322 जी की जिलापाल सीमा गोयनका, वीडीजी (प्रथम) पंकज पोद्दार, सत्राधिकार सनातन दास सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।

चेयरपर्सन रितु बंका ने बताया कि यह सामुदायिक सेवा परियोजना केवल नारायण नगर स्थित राजहुआ नामघर के सहयोग से ही संभव हो पाया है, जिसका नेतृत्व सत्राधिकार सनातन दास कर रहे हैं। उन्होंने इस सामुदायिक सेवा परियोजना के लिए आवश्यक भूमि लायंस उमंग को उपलब्ध कराई है। इस पब्लिक टॉयलेट को निर्माण करने में गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेण शरणिया तथा बंका एंड एसोसिएट्स के प्रमुख प्रख्यात आर्किटेक्ट संतोष बंका ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर राजस्थान लाइम उद्योग की ओर से सुमित गोयल व संदीप माहेश्वरी मौजूद थे, जिनका क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया। अत्याधुनिक पब्लिक टॉयलेट में पुरुषों के लिए तीन टॉयलेट व दो शौचालय, महिलाओं के लिए तीन शौचालय तथा दिव्यांगों के लिए एक शौचालय मौजूद हैं। वहीं वहां की देखभाल के लिए एक सुरक्षाकर्मी का रूम भी निर्माण किया गया है।

उद्घाटन समारोह में लायंस उमंग की अध्यक्ष पायल चड्ढा ने अपना स्वागत संबोधन दिया। इस मौके पर जिला पाल सीमा गोयनका सहित आमंत्रित अतिथियों ने भी अपने संबोधन में क्लब के सेवा कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस परियोजना का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिलेगा। क्लब की सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि उपस्थित सभी अतिथियों का क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया। कोषाध्यक्ष बबिता अग्रवाल ने कहा कि इस मौके पर लायंस जिला के पदाधिकारी, लायंस क्लब की विभिन्न शाखाओं से आए पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लायंस उमंग की सदस्याएं मौजूद थीं । जनसंपर्क अधिकारी सुनीता पारीक ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में सभी उमंग की सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *