जोरहाट में आयुर्वेदिक क्लीनिक का शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज
जोरहाट I शहर के सोनारी गांव एक नंबर बाई लेन डिंबेश्वर बोरदोलोई पथ में गणतंत्र दिवस के मौके लावण्या डॉक्टर्स क्लीनिक नामक आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन हुआ। जोरहाट आयुष विभाग के जोनल अधिकारी डॉ राजीव कुमार दास के उक्त क्लीनिक का उद्घाटन उनकी 95 वर्षीय वृद्ध दादी ने फीता काट कर किया।इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। डॉ दास ने बताया कि उनके क्लीनिक में आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुसार सर्वाइकल पैन,स्पांडलाइटिस, डायबिटीज,उच्च रक्तचाप सहित सभी प्रकार के रोगियों की जांच होगी। इसके अलावा जल्द ही पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से भी इलाज किया जाएगा। आज शाम 4 बजे उद्घाटन के समय काफी संख्या में चिकित्सा अधिकारियों ,चिकित्सकों सहित लोगों की उपस्थिति रही।सभी ने डॉ दास को बधाई दी I
उल्लेखनीय है कि उक्त इलाके में काफी समय से इस प्रकार के क्लीनिक की जरूरत महसूस की जा रही थी।