Pakistan: 18 पाकिस्तानी सैनिकों को आंतकियों ने मौत के घाट उतारा, सेना ने भी लिया जवाबी एक्शन

थर्ड आई न्यूज
इस्लामाबाद. पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच ब्लूचिस्तान में लंबे समय से युद्ध जारी है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने शनिवार को एक बयान जारी किया. बयान में उन्होंने कहा- दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में आंतकियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें 18 सैनिक और 24 आतंकियों की मौत हो गई.
सेना ने कहा- आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में रातभर सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने की कोशिश की. इसमें अधिकांश लोगों की मौत सुरक्षाबलों द्वारा अवरोधकों को हटाने पर हुई. शनिवार को आईएसपीआर ने कहा- सफाई अभियान में 11 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया कि आतंकवादी आखिर किस समूह के थे.
बलूचिस्तान में बरसों पुराना है संघर्ष :
ईरान और अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित बलूचिस्तान खनिज समृद्ध प्रांत है. बलूचिस्तान में दशकों पुराने विद्रोह का इतिहास रहा है. बलूचिस्तान में इस्लामिक आतंकवादी भी सक्रिय हैं.
एक अन्य घटना में मंगलवार को विस्फोटकों से लदे वाहन में सवार आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा के पास पाकिस्तान की सुरक्षा चौकियों को ध्वस्त करने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाबलों ने हमले को नाकाम कर दिया. इससे पहले बलूचिस्तान में अगस्त में अलगाववादी आंतकियों ने पुलिस स्टेशनों, रेलवे लाइनों और हाइवे पर हमले कर दिए थे. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. इन सबमें करीब 73 लोगों की मौत हो गई.