Budget 2025: इस बार के बजट में रेलवे को क्या मिला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया खर्चे का गणित

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना 8वां आम बजट पेश कर दिया है जिसमें रेल बजट भी शामिल था. बजट में रेलवे को 4 लाख 60 हजार करोड़ मिले हैं जिनसे रेलवे के विकास में रफ्तार आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी.
भारत में तेज रफ्तार की ट्रेन ज्यादा से ज्यादा हों, इसके लिए बजट में अच्छा-खास प्रावधान रखा गया है.रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा, “दो से तीन साल में 50 नमो भारत ट्रेन, 200 वंदेभारत चलनी हैं जिसमें इसमें स्लीपर और चेयर शामिल हैं. अभी तक वंदेभारत 136 ट्रेन बन चुकी हैं. 3 लाख करोड़ के रेवेन्यू का टारगेट है.”
‘17500 जनरल कोच नए बनाए जाएंगे’ :
वहीं, रेलवे में आधारभूत परिवर्तन भी हों, इसके लिए भी काफी प्रयास हुए हैं. रेल मंत्री ने वैष्णव ने कहा, ” 1000 नए फ्लाईओवर और अंडर पास बनाए जाने हैं. 31 मार्च तक 1.6 बिलियन टन का कार्गो कॅरियर का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. रेलवे का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है. 17500 जनरल कोच नए बनाए जाएंगे.”
‘कवच के लिए 12, 000 लोगों को ट्रेंड किया गया’ :
रेलवे में सेफ्टी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. इस बारे में रेल मंत्री ने कहा, “सेफ्टी पर 1 लाख 14 हज़ार का खर्च होने वाला है.कवच के लिए 12, 000 लोगों को ट्रेंड किया गया है. स्पीड ट्रेन बुलेट के लिए ट्रैक 2047 तक 7 हजार किलोमीटर तक होना है. मुंबई लोकल को नई ईएमयू मिलेंगी.”