असम की फिल्म इंडस्ट्री में नई डांस मूवी “डांसर राजा” का भव्य मुहूर्त

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम फिल्म जगत में पहली डांस आधारित फिल्म “डांसर राजा” का मुहूर्त समारोह आज संपन्न हुआ। इस रोमांचक फिल्म का निर्माण और निर्देशन राज संगमा करेंगे, जो मुख्य भूमिका भी निभाएंगे।
फिल्म की कहानी प्रसिद्ध लेखक अभिजीत नाथ ने लिखी है, जो अपनी अनोखी और दिलचस्प लेखन शैली के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में किंकिनी गोस्वामी मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में होंगी, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। वहीं, अभिनेता अक्की अवकाश जैन जम्मड़ भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे और अपनी अनूठी अदाकारी से फिल्म में नया रंग जोड़ेंगे।
मुहूर्त के अवसर पर राज संगमा ने कहा, “मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं और पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम करूंगा।”