तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी ने मनाया होली मिलन समारोह, राजस्थानी लोकगीतों की धुन पर थिरके लोग

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 3 मार्च। तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 2 मार्च 2025 को स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में सायं 6 बजे से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। इसके बाद पूर्व अध्यक्षों, वार्षिक सहयोगियों और रंगीलो राजस्थान टीम का स्वागत और सम्मान किया गया।
तेयुप के अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि गुवाहाटी में पहली बार तेयुप द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सदस्यों और उनके परिवारों के बीच आपसी सद्भाव और सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
मंत्री पंकज सेठिया ने बताया कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध होली धमाल टीम “रंगीलो राजस्थान” ने अपनी चंग की थाप और गायन से समूचे माहौल को रंगीन बना दिया, जिससे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें बच्चों में जयश्री चोपड़ा और महिलाओं में खुशबू लुणावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन की खासियत रही कि बड़ी संख्या में सामान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक अंकित कुंडलिया और संदीप बैद (तिरपालवाला) थे, जबकि परियोजना अध्यक्ष विकास नाहटा और नवीन भंसाली रहे। आयोजन की सफलता में पूर्व अध्यक्ष माणक जम्मड़, बिनोद बोरड़, परिषद के पदाधिकारियों और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस संबंध में जानकारी सहमंत्री गौतम बैद ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।