मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा मातृ दिवस सम्मान समारोह आयोजित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 6 मार्च। मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने अपने स्थायी कार्यक्रम मातृ दिवस सम्मान के तहत प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती जयश्री झुनझुनवाला को सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा के नेतृत्व में शाखा की सदस्याओं ने श्रीमती झुनझुनवाला को फुलाम गमछा, मोमेंटो आदि भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा समाज में महिलाओं के योगदान को सम्मानित कर गर्व का अनुभव करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से हम उन महिलाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के साथ-साथ उनके अनुभवों एवं मार्गदर्शन को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।
सम्मान प्राप्त करते हुए श्रीमती जयश्री झुनझुनवाला ने मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शाखा की सलाहकार श्रीमती सरोज मित्तल, श्रीमती शारदा केडिया, श्रीमती इंदिरा जिंदल, श्रीमती मंजू पाटनी, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती ज्योति शर्मा एवं श्रीमती निकिता सांखला उपस्थित थीं I
समारोह में बड़ी संख्या में शाखा की सदस्याओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती झुनझुनवाला ने सभी शाखा सदस्यों का होली के अवसर पर भव्य स्वागत किया और उपहार वितरित किए। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसका सभी ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया।