गुवाहाटी में धूमधाम से मनाया जाएगा अग्रसेन होली महोत्सव

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गुवाहाटी के पामोही में स्थित महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, अग्रवाल कॉम्प्लेक्स की भूमि पर 9 मार्च, रविवार को अग्रसेन होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बार का महोत्सव महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा परिषद और महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष— इन चारों संगठनों का संयुक्त प्रयास होगा।
आयोजन समिति एवं व्यवस्थाएं:
इस आयोजन के लिए महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जालान (प्रोटेक ग्रुप), सचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बिनोद गोयनका सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न समितियों का गठन किया है। वहीं, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव अशोक कोठारी, अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष प्रबेश अग्रवाल, और अग्रसेन शिक्षा कोष के अध्यक्ष बिजय अग्रवाल तथा जितेंद्र अग्रवाल और बिनोद कयाल भी आयोजन में सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
कार्यक्रम एवं आकर्षण:
कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार और राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि महोत्सव के तहत दिन में बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए कार्निवल आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई रोचक गतिविधियां शामिल होंगी। कार्निवल में राजस्थानी कलाकारों और नर्तकों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
मुख्य आकर्षण:
• कच्ची घोड़ी नृत्य, राजस्थानी पारंपरिक संगीत रावण हट्टा, कठपुतली नृत्य, अग्नि नृत्य
• चूड़ी बनाना, मेहंदी कला, मिट्टी के बर्तन बनाना, चना चोर गरम, स्ट्रीट जादूगर
• विशेष पान-ए-बनारसी काउंटर, चौपाटी स्ट्रीट, स्नैक्स और मॉकटेल काउंटर, हाई-टी काउंटर
सांस्कृतिक संध्या:
शाम को राजस्थान के बीकानेर से आए प्रमुख कलाकार सोनू जोशी और उनकी मंडली रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी। इस दौरान राजस्थानी लोक नृत्य जैसे घूमर नृत्य, चरी अग्नि नृत्य, पालना नृत्य, मटकी नृत्य, नागिन नृत्य के साथ-साथ राजस्थानी सूफी गीत, हरियाणवी एवं बॉलीवुड होली गीत, और भगवान कृष्ण के साथ फूल नृत्य विशेष आकर्षण होंगे।
सामाजिक एकता का संदेश:
इस आयोजन का उद्देश्य केवल होली का उत्सव मनाना ही नहीं, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द्र को भी बढ़ावा देना है। पहली बार चारों अग्रवाल संगठनों के संयुक्त प्रयास से यह भव्य आयोजन हो रहा है, जो सामाजिक समरसता का संदेश देगा।
आमंत्रण:
आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने समाज के बुद्धिजीवियों एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस रंगारंग होली महोत्सव का हिस्सा बनें और इसे यादगार बनाएं। उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।