नारी शक्ति का अभ्युदय: जेसीआई बरपेटा रोड का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I अंतर्राष्ट्रीय नारी दिवस के शुभ अवसर पर, जब संपूर्ण विश्व नारी शक्ति का उत्सव मना रहा था, उसी समय जेसीआई बरपेटा रोड ने भी अपनी नवीन कार्यकारिणी के 9वें शपथ ग्रहण समारोह “शक्ति” के माध्यम से नेतृत्व और सशक्तिकरण का भव्य आयोजन किया। बरपेटा रोड क्लब के भव्य प्रांगण में समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजनों एवं संस्था के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में सत्र 2025 की नव-निर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के नेतृत्व में नई टीम ने शपथ ग्रहण किया और अपने कार्यकाल की उत्साहपूर्ण शुरुआत की।

समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने की, जबकि मुख्य अतिथि जोन अध्यक्ष जेसी गुंजन हरलालका एवं विशिष्ट अतिथि जोन उपाध्यक्ष जेसी कोमल जैन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मंच पर निवर्तमान अध्यक्ष जेसी सुमित खेमका, सचिव जेसी स्वीटी सराफ, कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ एवं कार्यक्रम संयोजिका जेसी रीतिका चौधरी सहित अन्य गणमान्यजनों को भी आमंत्रित किया गया।

शुभारंभ और शपथ ग्रहण समारोह :
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें मंचासीन अतिथियों एवं समाज के गणमान्यजनों ने भाग लिया। आगंतुकों का स्वागत पारंपरिक फूलन गमछा पहनाकर किया गया। इसके बाद जेसी निशा खेमका ने जेसीआई की आस्थाओं एवं उद्देश्यों का वाचन किया।

निवर्तमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को अध्यक्षीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात, जेसी गुंजन शर्मा ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर का परिचय कराया। मंच पर औपचारिकता पूर्ण करते हुए, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने जेसी राधिका मोर को कालर एवं ग्रेवल प्रदान कर पदभार सौंपा। इसके साथ ही, नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने दायित्वों की शपथ ली। इस नई टीम में—
सचिव: जेसी आयुषी केडिया
कोषाध्यक्ष: जेसी आशा सराफ
उपाध्यक्ष: जेसी मुस्कान जैन, जेसी रीतिका चौधरी
संचालक: जेसी दिव्या सराफ, जेसी निशा खेमका, जेसी पूजा कोचर
सदस्य: जेसी पिंकी सराफ, जेसी गुंजन शर्मा, जेसी स्वीटी सराफ, जेसी रिया बांठिया

साथ ही, 10 नए सदस्यों को भी संगठन में शामिल किया गया, जिससे संस्था की शक्ति और समर्पण और अधिक दृढ़ हुआ।

अध्यक्षीय संबोधन एवं सम्मान समारोह :
शपथ ग्रहण के उपरांत, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर ने अपने प्रेरणादायी स्वीकृति भाषण में कहा, “जेसीआई केवल एक संस्था नहीं, बल्कि नवीन ऊर्जा का स्रोत है, जो समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। संगठित प्रयासों से हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेते हैं।”

मुख्य अतिथि जेसी गुंजन हरलालका एवं विशिष्ट अतिथि जेसी कोमल जैन ने संगठन की कार्यशैली और समाज में इसके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि, “सदस्यों के परिवारों के सहयोग से ही जेसीआई बरपेटा रोड निरंतर नए मुकाम हासिल कर रहा है।”

इस अवसर पर, बरपेटा रोड से जोन कार्यकारिणी में चयनित पदाधिकारियों—
जेसी ममता बांठिया (चेयरमैन, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, जोन 25)

जेसी अंजनी जाजोदिया (वाइस चेयरमैन, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, जोन 25)

जेसी कृति अग्रवाल (जोन कोऑर्डिनेटर, मैनेजमेंट, जोन 25)
को फूलन गमछा एवं लेपल पिन प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ समाजसेवी शबाबूलाल मोर एवं अनिल जैना ने जेसीआई द्वारा समाज में लाए गए सकारात्मक बदलावों की सराहना की। साथ ही, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी सुमित-स्नेहा खेमका एवं नवीन अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

नारी दिवस पर विशेष आयोजन :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, संगठन ने सभी सदस्यों की माताओं को उपहार भेंट किए, जिससे आयोजन और भी भावनात्मक एवं विशेष बन गया। इसके अतिरिक्त, संस्थापक अध्यक्ष जेसी अमित धिरासरिया द्वारा मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे समारोह में उत्साह और आनंद का संचार हुआ।

कार्यक्रम का संचालन जेसी मुस्कान अग्रवाल एवं जेसी ममता बांठिया ने किया, जबकि सचिव जेसी आयुषी केडिया ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। अंत में, सामूहिक राष्ट्रगान के साथ यह भव्य समारोह संपन्न हुआ।

जेसीआई बरपेटा रोड के समर्पित सदस्यों के अथक प्रयासों से यह आयोजन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गया, जिसने नारी शक्ति के अभ्युदय की एक नई मिसाल पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *