Bihar : लालू यादव की पार्टी के हिंदू विधायक ने खुद को बता दिया मुसलमान, बोले- मैं मोहम्मद मुन्ना ही तो हूं

थर्ड आई न्यूज
मुजफ्फरपुर I बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विभिन्न राजनीतिक दल मुस्लिम समुदाय के वोटों को साधने में जुटे हुए हैं। इस क्रम में मुजफ्फरपुर के मीनापुर से पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की पार्टी के विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ने खुद को “मो मुन्ना” बताते हुए कहा कि उनकी जनता उन्हें “मुन्ना यादव”, “मुन्ना कुमार” या “मुन्ना जी” नहीं, बल्कि “मोहम्मद मुन्ना” कहकर बुलाती है। यह बात उन्होंने गर्व के साथ कही और बताया कि ऐसा सुनकर उन्हें खुशी महसूस होती है।
प्रेम एवं सद्भाव का संदेश फैलाते हैं :
बीते चार दिनों पहले मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक मुन्ना यादव ने एक दावते इफ्तार का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पाक माह है, जिसमें सभी धर्मों के लोग एक साथ आते हैं। उन्होंने बताया कि वे भी इस अवसर पर शामिल होते हैं और आपसी प्रेम एवं सद्भाव का संदेश फैलाते हैं।
भाजपा वाले इस प्रेम को देखकर जलते हैं :
विधायक मुन्ना यादव ने आगे कहा कि इस आयोजन में शामिल होने वाले लोग उन्हें “मोहम्मद मुन्ना” कहकर बुलाते हैं, जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी मुस्लिम जनता उन्हें “मो मुन्ना” कहकर संबोधित करती है, और यह उनके लिए गर्व की बात है। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोला। कहा कि भाजपा वाले जनता से उनके प्रेम को देखकर जलते हैं। अब राजद विधायक के इस बयान पर सियासत गरमा गई है।