काजीरंगा में पहली बार आयोजित एआईजीएमएफ की ऐतिहासिक कार्यकारी बैठक, भारत सहित जापान, अमेरिका, युगांडा और इंडोनेशिया के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I ऑल इंडिया ग्लास मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन (एआईजीएमएफ) की कार्यकारी बैठक इस बार ऐतिहासिक रूप से असम के काजीरंगा में आयोजित की गई। एनईएस रिफ्रेक्टरीज एलएलपी के आतिथ्य में संपन्न इस बैठक में भारत के साथ-साथ जापान, अमेरिका, युगांडा और इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। यह एआईजीएमएफ के…

