आचार्य महाश्रमण के 52वें दीक्षा दिवस पर गूंजा वीतरागता का संदेश, गुवाहाटी में ‘युवा दिवस’ पर भव्य आयोजन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। तेरापंथ धर्मसंघ के युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के 52वें दीक्षा दिवस को ‘युवा दिवस’ एवं ‘महाश्रमण अभिवंदना’ के रूप में रविवार को गुवाहाटी स्थित तेरापंथ धर्मस्थल में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन एवं तेरापंथ युवक परिषद, गुवाहाटी के तत्वावधान में संघीय संस्थाओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 9 बजे सामूहिक नमस्कार महामंत्र और ‘महाश्रमण अष्टकम्’ के संगान से हुआ। आयोजन दो चरणों में सम्पन्न हुआ जिसमें वक्तृत्व, भजन प्रस्तुति, लघुनाटिका व साधना सत्र सम्मिलित थे।
तेयुप अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि आचार्य महाश्रमणजी एक महान संत, तपस्वी, चिंतक, योगी, लेखक एवं मानवता के प्रेरणापुंज हैं, जिन्होंने अपने संयमित जीवन और अमृतवाणी से लाखों व्यक्तियों को आत्मिक मार्ग पर अग्रसर किया है।
इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष विजय कुमार चोपड़ा, तेरापंथ सभा के मंत्री राजकुमार बैद, महिला मंडल की उपाध्यक्ष सुनीता गुजरानी, प्रोफेशनल फोरम के पूर्व अध्यक्ष संतोष पुगलिया और अणुव्रत समिति अध्यक्ष बजरंग बैद सहित कई वक्ताओं ने आचार्यश्री के वीतराग, स्थिरप्रज्ञ और प्रभावपूर्ण प्रवचन शैली की सराहना करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
तेयुप कार्यकारिणी सदस्य अवकाश जम्मड़ के निर्देशन में ज्ञानार्थियों द्वारा प्रस्तुत लघुनाटिका ‘वीतराग पथ: मोहन से मुदित की यात्रा’ को उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। उपासिका भारती देवी महनोत ने आचार्यश्री के आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात “ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महाश्रमणगुरवे नम:” मंत्र का सामूहिक जाप किया गया।
मुख्य गायक विनीत चिंडालिया के सुमधुर भजनों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। उनके साथ बबीता पटवा एवं मनोज छाजेड़ ने भी भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ‘महाश्रमण आर्ट गैलरी’ के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री पंकज सेठिया ने कुशलतापूर्वक किया तथा आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष मुकेश बरड़िया ने किया। आयोजन की विस्तृत जानकारी संगठन मंत्री अंकुश महनोत द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।