मातृ दिवस पर आध्यात्मिक आयोजन: देश की सेना का मनोबल बढ़ाने हेतु सुंदरकांड पाठ संपन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। मातृ दिवस के पावन अवसर पर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों के मनोबल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन किया गया। यह आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा एवं पारीक सभा गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में सालासर मित्र मंडल के सहयोग से छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में संपन्न हुआ।
आयोजन की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला एवं पारीक सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष दिनेश पारीक द्वारा हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत सालासर मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं देशभक्ति भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर बाबा को गजरा अर्पित किया गया एवं भक्ति भाव से प्रसाद चढ़ाया गया। तीन घंटे तक चले इस अनुष्ठान में धार्मिक और राष्ट्रीय भावना का अद्भुत समागम देखने को मिला। आयोजन में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक, संगठन मंत्री मनोज काला, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, प्रांतीय मीडिया संयोजक विवेक सांगानेरिया सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन बाबा की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा और पारीक सभा गुवाहाटी के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। सम्मेलन के प्रचार सचिव नरेंद्र सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम देशभक्ति एवं आध्यात्मिकता का प्रेरणादायक संगम था, जिसे सभी ने उत्साहपूर्वक सहयोग से संपन्न किया।