मदर्स डे पर “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर, मां को समर्पित भावपूर्ण पहल, 13 यूनिट रक्त संग्रहित
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । मदर्स डे के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा मारवाड़ी अस्पताल में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर “ऑपरेशन सिन्दूर” के नाम से आयोजित किया गया, जिसे उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित किया गया जिन्होंने अपनी माताओं को खो दिया है।
शिविर के पहले रक्तदाता नमन गोयनका रहे। इस भावनात्मक पहल की गरिमा को बढ़ाने हेतु पूर्वोत्तर प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच से बजरंग सुराना और प्रियांक जालान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रक्तदान सलाहकार महेन्द्र सेठिया ने इस आयोजन को मातृ दिवस का सच्चा सम्मान बताया। रक्तदान संयोजक अमित सरावगी ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस अवसर पर नितिन जैन, ईशांत जितानी, आशीष सिंघानिया, संजय खंडेलिया और दिशांत झुनझुनवाला सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
शिविर की जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने साझा की।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">