CBSE Results 2025 Out: 17 रीजन में टॉप पर रहा विजयवाड़ा, अंतिम पायदान पर प्रयागराज; गुवाहाटी 12 नंबर पर

थर्ड आई न्यूज

दिल्ली I केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा को लेकर छात्रों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है।

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके अलावा, पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% था। इसलिए, पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है।

17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर रहा है। दूसरा स्थान त्रिवेंद्रम रहा है। त्रिवेंद्रम में 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। प्रयागराज अंतिम 17 वें पायदान पर रहा। यहां का पास प्रतिशत 79.53 फीसदी रहा। दिल्ली वेस्ट का 95.37 और दिल्ली ईस्ट का 95.06 फीसदी रहा।

चंडीगढ़ का 91.61, पंचकूला का 91.17, देहरादून का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा। गुवाहाटी रीजन 12वें स्थान पर रहा l देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां बच्चों का पास प्रतिशत 99.29 फीसदी रहा। निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम फीसदी परिणाम रहा है। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा।

विजयवाड़ा रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर :
विजयवाड़ा – 99.60%
त्रिवेंद्रम – 99.32%
चेन्नई – 97.39%
बेंगलुरु – 95.95%
दिल्ली वेस्ट – 95.17%
दिल्ली ईस्ट – 95.06%
चंडीगढ़/पंचकूला – 91.61%
भोपाल रीजन – 91.17%
पुणे – 90.93%
अजमेर – 90.40%
भुवनेश्वर – 83.64%
गुवाहाटी – 83.62%
देहरादून – 83.45%
पटना – 82.86%
भोपाल – 82.46%
नोएडा – 81.29%
प्रयागराज – 79.53%p

छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं। इस बार सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

CBSE Result: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक :
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (cbseresults.nic.in या cbseresults.nic.in) पर जाएं।
होमपेज पर प्रदर्शित “सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *