Sensex Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के पार पहुंचा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता और विदेशी पूंजी प्रवाह के बढ़ने से वैश्विक बाजारों में आई तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.42 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 82,515.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 391.79 अंक या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 82,783.5 अंक पर पहुंचा।

निफ्टी में लगातार छठे दिन हरे निशान पर क्लोजिंग :
वहीं, एनएसई निफ्टी 37.15 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 25,141.40 अंक पर आ गया, जो लगातार छठे दिन बढ़त का संकेत है। बुधवार तक छह सत्रों में निफ्टी में 598 अंक या 2.42 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

क्या रहा सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और इटरनल प्रमुख लाभ में रहे। पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ने वालों में शामिल थे।

ऑटो और आईटी क्षेत्र पर निवेशकों की नजर :
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “ऑटो और आईटी क्षेत्र फोकस में बने हुए हैं। मासिक बिक्री में सुधार के कारण ऑटो शेयरों में तेजी आ रही है। साथ ही, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार की उम्मीद से आईटी शेयरों को लाभ मिला। उन्होंने आगे कहा कि उच्च घरेलू मूल्यांकन के कारण व्यापक बाजारों में मुनाफावसूली जारी है। हालांकि, बड़े-कैप के लचीलेपन से सूचकांकों को समर्थन मिल रहा है। संस्थागत निवेशक स्थिर आय वाली कंपनियों को पसंद कर रहे हैं।

यूरोपीय बाजारों में भी तेजी दिखी :
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 67.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,301.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *