मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने विद्यार्थियों को दिए जीवन निर्माण के सूत्र

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 15 जून। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के तत्वावधान में रविवार को छत्रीबाड़ी स्थित लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन उन मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में था, जिन्होंने इस वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन शाखाध्यक्ष शंकर बिड़ला के नेतृत्व में किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिसके बाद अध्यक्ष ने उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह के मुख्य अतिथि थे संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन (आईपीएस)। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन के यथार्थ से परिचित कराते हुए कहा:

“केवल शैक्षणिक सफलता ही जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है। जीवन की सच्ची सफलता अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर संघर्षों को समझने और पार करने में है। असफलताएं ही सफलता की नींव होती हैं।”

उन्होंने कहा कि बदलते समय में शिक्षा और करियर के क्षेत्र में नए विकल्पों के द्वार खुल चुके हैं। विद्यार्थी केवल पारंपरिक रास्तों तक सीमित न रहें, बल्कि तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नवाचार के साथ स्वयं को अद्यतन रखें। साथ ही, स्वास्थ्य को जीवन की सफलता का अभिन्न अंग बताया।

विशिष्ट अतिथि सुनील कठोतिया (अध्यक्ष, राजस्थान कल्चरल फाउंडेशन) ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करें।

मंच पर प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, शाखा सचिव सुरज सिंघानिया, कार्यक्रम संयोजक आदित्य मुंधड़ा, विकास अग्रवाल (सीए) सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे और सभी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शनपूर्ण संदेश दिए।

समारोह में 85 मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नारायण सिंह नारुका, ओमप्रकाश लोहिया, प्रमोद तिवाड़ी, विनोद लोहिया, दिनेश गुप्ता, अजीत शर्मा, संपत मिश्रा, शिवजी पारीक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में शामिल थे:
*शंकर बिड़ला (अध्यक्ष), सुरज सिंघानिया (सचिव), नरेंद्र सोनी (कोषाध्यक्ष), आदित्य मुंधड़ा और विकास अग्रवाल (सीए) – कार्यक्रम संयोजक, मनोज चांडक और अरविंद पारीक – संयुक्त सचिव, विवेक सांगानेरिया – प्रचार मंत्री, अशोक सेठिया, मनोज लुंडिया, बजरंग सुराणा, माखनलाल अग्रवाल, गौरव सियोटिया, प्रदीप पाटनी, विकास जैन, विनोद जिंदल, रमेश दम्मानी, बीजीत प्रकाश, जीतेंद्र जैन, महेंद्र नाहर, राकेश भात्रा, सुजल गोयल आदि।
कार्यक्रम का संचालन आदित्य मुंधड़ा एवं विकास अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप पाटनी ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *