सम्मेलन नगांव शाखा का शपथ विधि समारोह संपन्न, प्रमोद कोठारी ने ली अध्यक्ष पद की शपथ, पवन किल्ला बने शाखा सचिव

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के सत्र 2025 – 27 हेतु नए अध्यक्ष एवं नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह रविवार 15 जून को सांय 6:30 बजे से श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मंच संचालन करते अरुण नागरका ने अतिथियों को मंचा मंचासीन करवाते हुए सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया को सभा की अध्यक्षता हेतु आमंत्रित किया एवं शाखा सचिव अजय मित्तल, कोषाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल, मंडल (डी) के मंडलिय उपाध्यक्ष संजय गड़ोदिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलुनिया, मुख्य वक्ता पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री रमेश चांडक, मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय विनोद लोहिया को मंचासीन करवाया कर सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करवा कर समारोह का शुभारंभ किया गया। स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा दी गई। समाज एवं देश में विगत दिनों दिवंगत हुए लोगों के साथ ही अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु 1 मिनट की मौन प्रार्थना की गई। तत्पश्चात नगांव शाखा के अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया ने अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी का स्वागत किया और उनके कार्यकाल में मिले सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं फुलम गमछा उढ़ाकर अभिनंदन किया गया। सचिव अजय मित्तल द्वारा विगत 2 वर्षों के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा सचिन प्रतिवेदन के जरिए प्रस्तुत किया गया।
वर्ष 2024 – 25 हेतु समाज गौरव सम्मान समाज के विशिष्ट व्यक्तित्व एवं वरिष्ठ समाजसेवी नेमचंद डाबड़ीवाल को प्रदान किया गया। डाबड़ीवाल का फुलाम गमछा, दुशाला ,जापी, अभिनंदन पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इनके जीवन परिचय का पाठ विनोद पोद्दार द्वारा किया गया, नेमचंद डाबड़ीवाल ने अपने संबोधन में सम्मेलन को प्रगति का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब भी जरूरत होगी वे सदैव सम्मेलन के लिए तैयार हैं।
शाखा सचिव अजय मित्तल के मंच संचालन में शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सचिव का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य वक्ता प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने सभा को संबोधित करते हुए घर-घर सम्मेलन के तहत सभी परिवार से एक सदस्य बनाने की बात कहीं। सभा के दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों का भी अभिनंदन किया गया। शाखा अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया ने सत्र 2023 – 25 हेतु अपने अध्यक्षीय पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें जुगल किशोर जाजोदिया, रतन जाजोदिया, अजीत माहेश्वरी, संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल, सचिव अजय मित्तल, विक्रम करवा, आकाश सोभासरिया, संजय गाड़ोदिया, रतन बगड़िया, महेश भजनका, निर्मला आलमपुरिया, सुरेंद्र बंका के साथ सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार अरुण नागरका को प्रदान किया।
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कोठारी को मंच पर आमंत्रित किया गया एवं मुख्य अतिथि विनोद लोहिया द्वारा उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई गई एवं उन्हें ससम्मान मंचासीन करवाया गया। नव अध्यक्ष ने नये शाखा पदाधिकारीगण की घोषणा की जिसमें सचिव का पदभार पवन किल्ला, कोषाध्यक्ष बालकिशन दादलिका, उपाध्यक्ष के रूप में गोपाल पोद्दार, प्रेम नाहटा, हुलासमल बोथरा, जगदीश धुत्त, संयुक्त सचिव अरुण नागरका एवं सारंग खाटूवाला तथा सांगठनिक मंत्री दिलीप सोभा्सरिया सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक द्वारा दिलवाई गई। इसके अलावा कार्यकारिणी समिति के कुल 30 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई जिनका शपथ पाठ पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलुनिया ने करवाया। अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने 13 नए आजीवन सदस्य बनाकर उनके नाम की भी घोषणा की जिसका शपथ पाठ प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया द्वारा कराया गया। नए अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आगामी दो वर्षो हेतु उनके द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं योजनाओं से सभा को अवगत करवाया। समाज की लगभग 40 संस्थाओं द्वारा नए अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विनोद लोहिया द्वारा सभा को संबोधित किया गया उन्होंने अपने संबोधन में सभा को प्रांत के बारे में जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में सम्मेलन की नगांव महिला शाखा, रोहा शाखा, चापरमुख शाखा के सदस्यों के साथ नगांव की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नव शाखा सचिव पवन किल्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ सभा विसर्जित की गई। रात्रि भोजन की व्यवस्था भवन परिसर में ही की गई कार्यक्रम की सफलता हेतु निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया एवं अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने संयुक्त रूप से सभी को धन्यवाद दिया है।