
शपथ ग्रहण कर अमेरिका से लौटे लायंस जिलापाल पंकज पोद्दार का गुवाहाटी में भव्य स्वागत
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी, 20 जुलाई। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322जी के नवनियुक्त जिलापाल पंकज पोद्दार का शनिवार रात्रि अमेरिका के ऑरलैंडो से शपथ ग्रहण कर स्वदेश लौटने पर गुवाहाटी हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न लायंस क्लबों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, फूलाम गमछा और आत्मीयता के साथ उनका अभिनंदन किया।…