Champions Trophy: यूएई या दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चैंपियंस ट्रॉफी के नए मेजबान की दौड़ में शामिल हैं। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, अगर पाकिस्तान अंतिम समय में इस टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हटता है तो दक्षिण अफ्रीका या यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा सकता है।

पाकिस्तानी मीडिया ने रविवार को दावा किया था कि आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस बात की जानकारी दे दी है कि भारत अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगा। पीसीबी चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करे क्योंकि उनकी टीम ने भी पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की थी।

बताया यह भी जा रहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने में कोई दिक्कत नहीं है जिसके तहत भारत अपने मुकाबले दुबई या श्रीलंका में खेल सकता है। हालांक, पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं है। अब खबर सामने आ रही है कि अगर दोनों बोर्ड किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है।

आईसीसी को पीसीबी के जवाब का इंतजार :
आईसीसी ने पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर कराने को लेकर जवाब मांगा है। सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जाएंगे। आईसीसी ने यह भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे।

मेजबानी से हटेगा पीसीबी?
ऐसा भी माना जा रहा है कि पीसीबी इसके विरोध में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से इनकार कर सकता है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की चर्चा चल रही है। इससे पहले पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब फाइनल सहित भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। उस वक्त भी भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।

पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर क्या कहा था?
पीसीबी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा था कि बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए नहीं आएगी, लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। सूत्र ने कहा था, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *