जोरहाट में घरों से अवैध दुकानदारी, कर संग्रह अभियान को चुनौती

थर्ड आई न्यूज
जोरहाट । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के कर संग्रह अभियान के बीच शहर में बिना कर अदा किए और बिना ट्रेड लाइसेंस के घरों से दुकानदारी करने वाले री-सेलर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। त्योहारी सीजन में ये रिसेलर रिहायशी कॉलोनियों और घरों से रेडिमेड कपड़े, खाद्य वस्तुएं और अन्य आवश्यक सामान सस्ते दामों पर बेच रहे हैं, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।
ग्राहकों को कम कीमत में सामान मिलने से वैध रूप से कर अदा कर व्यवसाय चलाने वाले पंजीकृत दुकानदारों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती प्रवृत्ति के साथ-साथ इन अनधिकृत रिसेलरों की मौजूदगी स्थानीय व्यापारियों के लिए दोहरी चुनौती बन गई है।
जानकारी के अनुसार, ये री-सेलर विभागीय नियमों को दरकिनार करते हुए किसी भी प्रकार का कर भुगतान किए बिना व्यापार कर रहे हैं। कर विभाग की निगाहों से बचकर चल रही यह अवैध दुकानदारी मुख्यमंत्री की कर संग्रह मुहिम को ठेंगा दिखा रही है। स्थानीय व्यापारी संगठन और कर अदा करने वाले दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध कारोबार पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि व्यापार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा बनी रहे और सरकार के राजस्व को हानि न हो।