असम के खेेत्री में भीषण सड़क हादसा: दंपति की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम के खेेत्री में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी किशोर बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गुवाहाटी से जगिरोड की ओर जा रही मारुति एस-क्रॉस (पंजीकरण संख्या AS 01 ET 2351) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गई थी, जिससे चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हुई। सामने की सीट पर बैठे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल लड़की को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि पुलिस अब तक क्षतिग्रस्त वाहन से दोनों शवों को निकालने में लगी हुई थी।
मृतकों में पुरुष की पहचान गजेन्द्र मोहन देव शर्मा के रूप में हुई है, जो राहा कॉलेज के सेवानिवृत्त उप-प्रधानाचार्य थे। बताया जा रहा है कि इस हिस्से में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनका मुख्य कारण सड़क के पास स्थित कृत्रिम तटबंध है। इसके बावजूद सुरक्षा सुधार के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।