Header Advertisement     

पूर्वोत्तर में हिंदी की परंपरा एवं प्रयोग पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 14-15 सितंबर को

थर्ड आई न्यूज

होजाई से रमेश मुंदड़ा

रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय, होजाई के हिंदी विभाग द्वारा केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा (गुवाहाटी केंद्र) के सहयोग से “पूर्वोत्तर भारत में हिंदी की परंपरा एवं प्रयोग” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 14 और 15 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा।

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार स्वामी ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत में हिंदी भाषा की ऐतिहासिक परंपरा, साहित्यिक योगदान और समकालीन प्रयोगों का व्यापक मूल्यांकन करना है। यह आयोजन उन विद्वानों, साहित्यकारों और संस्थाओं के योगदान को रेखांकित करेगा जिन्होंने हिंदी को इस क्षेत्र में भावनात्मक एकता और सांस्कृतिक संवाद का माध्यम बनाया है।

डॉ. स्वामी के अनुसार, संगोष्ठी में भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयामों पर विमर्श के साथ भाषा, साहित्य और संस्कृति के अंतर्संबंधों पर गहन चर्चा होगी। यह मंच देशभर के विद्वानों, शोधकर्ताओं और साहित्यप्रेमियों को एक साथ लाकर हिंदी के प्रति संवेदनशीलता, शोध-उन्मुखता और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करने में सहायक होगा।

हिंदी विभाग का यह प्रयास न केवल पूर्वोत्तर में भाषायी समन्वय को बढ़ावा देगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रति जागरूकता और शैक्षणिक शोध की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *