नगांव जेल में ड्रग्स कांड का भंडाफोड़, डीसी और एसपी का औचक निरीक्षण

थर्ड आई न्यूज़

नगांव। नगांव जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद से जिले में अनियमितताओं, अवैध जमीन कब्जे और ड्रग्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ननिल डेका के साथ नगांव केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया, जहां जेल के भीतर ड्रग्स का कारोबार होते देखकर प्रशासन दंग रह गया।

निरीक्षण के दौरान कैंटीन और रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में ड्रग्स, एनर्जी ड्रिंक और खाद्य सामग्री बरामद की गई। आरोप है कि जेल अधीक्षक और जेलर की जानकारी में लंबे समय से यह कारोबार चल रहा था। बताया जाता है कि कर्मचारी पतंगिया और हजारिका बाहर से ड्रग्स लाकर कैंटीन में जमा करते और सलीम उद्दीन के माध्यम से कैदियों तक पहुंचाते थे। कैदियों को गांजा और अन्य नशे की वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाती थीं।

जेल परिसर में चल रही तीन कैंटीनों में मछली-मांस तक बेचे जाते थे, जिन्हें अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आयुक्त ने जेल अधीक्षक से जब पूछा तो उन्होंने कारागार चलाने के लिए पैसों की जरूरत का हवाला दिया, जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई।

इस खुलासे के बाद गृह विभाग को अधीक्षक और जेलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। आयुक्त ने साफ कहा कि सरकार जेल चलाने के लिए पर्याप्त राशि देती है, इसके बावजूद इस तरह का घृणित व्यापार अस्वीकार्य है।

घटना के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने कारागार में जांच शुरू कर दी है। यह भी आरोप लगा है कि कैदियों से मिलने आने वाले परिवारों द्वारा दिए जाने वाले पैसों का हिस्सा भी कर्मचारी अपने पास रख लेते थे।

यह औचक निरीक्षण जिले में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्यवाही का स्पष्ट संदेश माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *