असम और पूर्वोत्तर में मानसून की बारिश सामान्य से कम, असम में 34% कमी दर्ज

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 13 सितंबर।
पूर्वोत्तर भारत में इस साल मानसून के दौरान सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है। गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 1 जून से 11 सितंबर तक कई राज्यों में बारिश सामान्य से काफी नीचे रही।

राज्यों में बारिश की स्थिति :
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजय ओ’नील शॉ ने बताया कि मेघालय में सबसे बड़ी कमी 45% की रही, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 40%, असम में 34%, मणिपुर में 13% और सिक्किम में 15% कम बारिश दर्ज की गई। मिजोरम में यह कमी अपेक्षाकृत कम रही और केवल 9% थी। दिलचस्प बात यह है कि नागालैंड में सामान्य से 12% अधिक बारिश हुई, जबकि त्रिपुरा में लगभग सामान्य बारिश दर्ज की गई।

असम और अन्य राज्यों के आंकड़े :
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, असम में इस अवधि के दौरान सामान्यतः 1307.7 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष केवल 865.7 मिमी ही बारिश दर्ज की गई। अरुणाचल प्रदेश में सामान्य बारिश 1447.7 मिमी होती है, लेकिन वहां भी सिर्फ 865.7 मिमी वर्षा हुई। मेघालय, जो सामान्यतः 2401.4 मिमी बारिश प्राप्त करता है, को इस बार केवल 1328.5 मिमी बारिश मिली। मणिपुर में 920.9 मिमी की जगह 797.2 मिमी और सिक्किम में 1466.2 मिमी के स्थान पर केवल 1252.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आगामी मौसम का अनुमान :
हालांकि बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है, लेकिन IMD ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में मध्यम बारिश हो सकती है। 13 और 14 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *