दीपावली मिलन समारोह जुबिन गर्ग को समर्पित : मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का भावपूर्ण निर्णय

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 18 अक्टूबर।
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दीपावली मिलन समारोह इस वर्ष विशेष रूप से सादगी के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम 21 अक्टूबर (मंगलवार) को सायं 4 बजे से 6 बजे तक श्री गोहाटी गोशाला प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का दीपावली मिलन असम के लोकप्रिय कलाकार स्व. जुबिन गर्ग की स्मृति को समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि जुबिन गर्ग केवल एक गायक नहीं, बल्कि असम की आत्मा थे। उनके आकस्मिक निधन ने पूरे प्रदेश को शोकाकुल कर दिया है। इसलिए दीपोत्सव के बाद होने वाले मिलन समारोह को परंपरागत रूप से सादगी के साथ मनाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक अशोक सेठिया और गौरव सीवोटिया ने बताया कि दीपावली मिलन का उद्देश्य समाज के वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त करना और युवाओं को आशीष देना है। उन्होंने कहा, “यह परंपरा केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे सनातन संस्कारों की पहचान है। इस बार किसी प्रकार का दिखावा या मनोरंजनात्मक आयोजन नहीं होगा।”
शाखा की ओर से सभी समाजबंधुओं से इस अवसर पर सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है।