जेसीआई बरपेटा रोड की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, आयुषी केडिया बनीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष, आशा सराफ सचिव और रीतिका चौधरी कोषाध्यक्ष
थर्ड आई न्यूज
बरपेटा रोड, 7 नवंबर।
जेसीआई बरपेटा रोड की वार्षिक साधारण सभा 6 नवंबर को ‘द तड़का’ में हर्ष और उत्साह के साथ संपन्न हुई। सायंकाल 7 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी राधिका मोर ने की। मंच पर निर्वतमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका, सचिव जेसी आयुषी केडिया तथा कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के स्वागत संबोधन से हुआ। सचिव जेसी आयुषी केडिया ने वर्ष 2025 की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ ने पारदर्शिता के साथ वित्तीय विवरण रखा। दोनों प्रतिवेदन सभा द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किए गए।
नामांकन समिति की चेयरपर्सन और निर्वतमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। सर्वसम्मति से जेसी आयुषी केडिया को वर्ष 2026 का अध्यक्ष, जेसी आशा साराफ को सचिव तथा जेसी रीतिका चौधरी को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। इस घोषणा के साथ ही पूरे सभागार में तालियों की गूंज से उत्साह का माहौल बन गया।

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित आयुषी केडिया ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलना गर्व का विषय है। उन्होंने कहा— “मैं पूर्ण समर्पण और नई ऊर्जा के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करूंगी। हमारा लक्ष्य है कि जेसीआई बरपेटा रोड समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व विकास के क्षेत्र में एक आदर्श इकाई बने।”
सभा में जोन 25 के वार्षिक सम्मेलन ‘जोनकॉन–गुंजोत्सव’ का परिचय भी दिया गया, जो आगामी 14-15 नवंबर को गुवाहाटी में आयोजित होगा। कई सदस्यों ने इसमें भाग लेने की इच्छा जताई।
सभा में जोन अधिकारी जेसी ममता बांठिया, जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया, जेसी कृति अग्रवाल, जेसी मुस्कान जैन, जेसी दिव्या सराफ , जेसी अतुल तुलस्यान, जेसी गिरधारी सराफ , जेसी अमित धीरासरिया, जेसी सुमित खेमका, जेसी रितेश बोथरा, जेसी स्वाति पटवारी , जेसी स्वीटी सराफ , जेसी पिंकी सराफ , जेसी रितु धीरासरिया, जेसी रेखा अग्रवाल, जेसी पूजा दुधोरिया एवं जेसी निशा खेमका सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद मनोरंजक गतिविधियों और सौहार्दपूर्ण रात्रिभोज ने वातावरण को और भी आनंदमय बना दिया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">