Header Advertisement     

Smriti Mandhana Haldi: शुरू हुईं मंधाना की शादी की रस्में, हल्दी सेरेमनी में शेफाली-जेमिमा ने जमकर बिखेरा जलवा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना दो दिन बाद मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की दुल्हन बनेंगी। शुक्रवार को उनकी शादी की रस्में शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर मंधाना की हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं, इनमें उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। वहीं, भारतीय महिला टीम अन्य खिलाड़ियों को मस्ती करते देखा जा रहा है।

पलाश ने दिया मंधाना को सरप्राइज :
स्मृति के होने वाले पति पलाश मुच्छल ने महिला विश्व कप के फाइनल के वेन्यू डीवाई पाटिल स्टेडियम ले जाकर भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधना को प्रपोज किया है। इसका वीडियो भी पलाश ने सोशल मीडिया पर साझा किया। पलाश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि वह मंधाना की आंख में पट्टी बांधकर डीवाई पाटिल स्टेडियम लाए और उन्होंने पिच पर आकर उनकी आंखों से पट्टी हटाई। पलाश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उसने हां कह दिया है।’ मंधाना की आंख से जब पट्टी हटी तो उन्होंने देखा कि पलाश घुटने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने प्रपोज कर रहे हैं। मंधाना के चेहरे पर इस सरप्राइज की खुशी साफ देखने मिली और उन्होंने पलाश का प्रपोजल स्वीकार किया। इसके कुछ देर बाद पलाश और मंधाना के दोस्त भी पिच पर पहुंचे और सबने मिलकर इस पल का आनंद उठाया।

शादी की तैयारियां जोरों पर :
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। 23 नवंबर को दोनों विवाह सूत्र में बंधेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में पलाश परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं। शादी और उसके बाद होने वाली पार्टी सांगली में होगी। शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुच्छल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंधाना को पत्र लिखकर उनके विवाह के लिए उन्हें बधाई दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *