दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 198/5, भारत पर अब तक 301 रन की बढ़त
थर्ड आई न्यूज
पुणे I भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले दिन पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 156 रन बनाए। फिलहाल न्यूजीलैंड की दूसरी पारी जारी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने पांच विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म :
दूसरे दिन के खेल का अंत हो चुका है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं और टीम मजबूत स्थिति में है। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया को 156 रन पर समेट दिया था। ऐसे में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की कुल बढ़त 301 रन की हो चुकी है। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है और ऐसे में नतीजा आना तय है। जिस तरह से गेंद स्पिन हो रही है, चौथी पारी में 300 से ऊपर किसी भी लक्ष्य का पीछा करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा। दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेन फिलिप्स नौ रन और टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर नाबाद हैं। दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा।
भारत ने आज एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया और 140 रन बनाने में बाकी नौ विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 103 रन के बढ़त के साथ बैटिंग करने उतरी और टीम एकबार फिर 200 रन के करीब है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। वहीं, डेवोन कॉनवे 17 रन, विल यंग 23 रन, रचिन रवींद्र नौ रन, डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी :
183 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने टॉम लाथम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 133 गेंद में 10 चौके की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं। भारत पर न्यूजीलैंड की बढ़त 286 रन की हो चुकी है।
न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में :
न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। उसने चार विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। उसकी भारत पर बढ़त 271 रन की हो चुकी है। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम 76 रन और टॉम ब्लंडेल 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 40+ रन की साझेदारी हो चुकी है।