लायंस क्लब गुवाहाटी गोल्ड का नेत्रहीन स्कूल में प्री दिवाली समारोह संपन्न
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लायंस क्लब गुवाहाटी गोल्ड ने आज ज्योति निकेतन नेत्रहीन स्कूल,सातगांव में प्री दिवाली समारोह का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष लायन संदीप भजनका के पुत्र हिमांक भजनका के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पुत्र के साथ लायन इंदु भजनका, डॉक्टर लायन ईशा गोयल, लायन पूजा अग्रवाल, लायन सुमिता सिंघल और लायन गोमती अग्रवाल उपस्थित थे। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी लायन जया पारीक ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों के बीच मिठाई, फल, दूध, जूस और ग्रोसरी जैसी सामग्रियां वितरित की । प्री दिवाली समारोह के मौके में आयोजित कार्यक्रम का स्कूल के बच्चों ने खूब आनंद उठाया और क्लब के सदस्यों के साथ बड़े ही खुशी और उल्लास के साथ अग्रिम दिवाली मनाई। यह कार्यक्रम समाज के वंचित वर्ग के लिए क्लब की सेवा और परोपकार की भावना को दर्शाता है।