पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद गुवाहाटी व दाधीच महिला का जल सेवा कार्यक्रम
थर्ड आई न्यूज
गुवाहटी I पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद गुवाहाटी व दाधीच महिला शाखा के तत्वावधान में गौपाष्टमी मेला के अवसर पर तीन दिवसीय जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l कार्यक्रम का शुभारंभ दाधीच परिषद के अध्यक्ष अरुण गोठेचा,सचिव राजेश गोठेचा, महिला शाखा सलाहकार शांति देवी मिश्रा ने महर्षि दधीचि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया l इस मौके पर महिला शाखा सचिव पूजा शर्मा, कोषाध्यक्ष किरण मिश्रा,उपाध्यक्ष वीना जाजोदिया, प्रभा शर्मा, निर्मला शर्मा, अर्चिता दाधीच , रिचा मिश्रा व अशोक गोठेचा उपस्थित थे I अध्यक्ष अरुण गोठेचा ने बताया कि जल सेवा का कार्य निरंतर तीन दिनों तक चलेगा l उन्होंने समाज बंधुओं से इस कार्य में अपनी सेवा देने की अपील की l इस प्रकल्प में सोनू गोठेचा, विमल करेशिया ,रेनू शर्मा ,सुमित्रा गोटेचा, हेमलता आसोपा,ममता मिश्रा बबीता शर्मा और सुनीता शर्मा का सहयोग रहा l