Header Advertisement     

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट, हाइब्रिड मॉडल में होगा आयोजन? पीसीबी ने दिया जवाब

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं? यह सवाल प्रशंसकों को परेशान कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से अब तक इसको लेकर कोई बयान भी नहीं आया है। इस बीच गुरुवार को पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हामी भर सकता है। इस पर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं है। आइये जानते हैं मामला क्या है…

हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है आयोजन?
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और शारजाह में खेल सकता है। वहीं, पीसीबी भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए राजी हो सकता है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई से कहा, पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।

‘हमारा रुख जस का तस है’ :
अब इंडिया टूडे ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पीसीबी ने टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन के लिए हामी नहीं भरी है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, “हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जा रहा है। यह प्रमाणित है कि इसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोग X Y Z स्रोतों का दावा करते हुए थोड़े से व्यूज के लिए कहानियां बना रहे हैं। अभी तक हमने चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में कुछ भी तय नहीं किया है। हमारा रुख जस का तस है।”

भारत सरकार को लेना है अंतिम फैसला :
मालूम हो कि, पाकिस्तान ने पिछली बार जब 2023 में एशिया कप की मेजबानी की थी तो इसका आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल में किया गया था। इस दौरान भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरे करने की इजाजत नहीं दी थी। वहीं, एक बार फिर ऐसी स्थिति बनती दिख रही है कि भारत सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की अनुमति नहीं दे सकती है।

कब जारी होगा कार्यक्रम?
वहीं, पाकिस्तान के एक मीडिया अखबार ने दावा किया कि 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया, आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल 10-12 नवंबर तक लाहौर का दौरा करेगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी तैयारियों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान एक कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान किया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 11 नवंबर को आईसीसी की तरफ से प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *