सांवरमल सांगानेरिया की नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों का विमोचन आगामी 17 को, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार कनकसेन डेका करेंगे समारोह की अध्यक्षता

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. शिवसहाय सांवरमल सांगानेरिया चैरिटीबल ट्रस्ट आगामी रविवार को सुबह 10.30 बजे से दीघलीपुखुरी स्थित लक्ष्मीराम बरुवा सदन में “पुस्तक विमोचन” और “साहित्य पुरस्कार समारोह” का आयोजन करने जा रहा है । उक्त पुस्तक विमोचन एवं पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष, प्रमुख लेखक एवं पत्रकार कनकसेन डेका करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार और समालोचक डा. दयानन्द पाठक और डा. भूपेन राय चौधरी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित और डॉ. सांवरमल सांगानेरिया द्वारा लिखित दो हिंदी पुस्तकें “लोहित के मानसपुत्र शंकरदेव” और “ज्योति की आलोक यात्रा” का विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा “शिवसहाय सांवरमल सांगानेरिया साहित्य पुरस्कार” भगवती प्रकाशन द्वारा प्रकाशित असमिया पुस्तक “असमर समाज जीवनलै मारवाड़ी असमीयासकलर अवदान” के लेखक तथा कामाख्या राम बरूवा छात्रा महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अनिल बोरा को प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में भगवती प्रकाशन के मालिक और फैंसी बजार शाखा साहित्य सभा के सम्पादक घनश्याम लडिया को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *