बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में दिया जवाब, कहा – मामले को ले रहे हैं गंभीरता से

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार काे लोकसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर लिखित जवाब दिया। एस जयशंकर ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर चिंतित है। विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त को स्थिति पर नजर रखने को कहा है। इसके साथ ही भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंता साझा की है।

पीएम मोदी को दी जानकारी
गुरुवार को जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बारे में बातचीत की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पीएम मोदी और जयशंकर ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले हमलों को लेकर और हाल ही में इटली में हुई G7 बैठक के नतीजों पर चर्चा की। G7 बैठक में जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अन्य समकक्षों से भी चर्चा की थी।

विदेश मंत्रालय ने भी दिया बयान
विदेश मंत्रालय ने भी इस मुद्दे पर अपना जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत लगातार बांग्लादेश सरकार के संपर्क में है। हमनें इन घटनाओं पर अपनी गंभीर चिंता साझा की है। मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर यह जिम्मेदारी है कि वह सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। साथ ही, चरमपंथी बयानबाजी और हिंसा को सिर्फ मीडिया की बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई रिपोर्ट के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता।

चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर कही ये बात :
बांग्लादेश में ISCKON से जुड़े हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर भी विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जहां तक व्यक्तिगत मामलों की बात है तो है हमारी नजर उस पर भी है। हम देख पा रहे हैं कि इन मामलों में कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं। हमें उम्मीद है कि इन मामलों का बांग्लादेश की अदालत निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से निपटारा करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *