Sensex Closing Bell: पांच दिनों की गिरावट के बाद बाजार में हरियाली; सेंसेक्स 499 अंक चढ़ा, निफ्टी 23750 के पार
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l घरेलू शेयर बाजार में पांच दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को हरियाली लौटी। सोमवार को सेंसेक्स 498.58 (0.63%) अंकों की बढ़त के साथ 78,540.17 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 876.53 अंक या 1.12 प्रतिशत चढ़कर 78,918.12 अंक पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी 165.95 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 23,753.45 पर पहुंच गया।
निचले स्तर पर खरीदारी और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच पांच दिनों की भारी गिरावट के बाद इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे ब्लू-चिप शेयरों में भारी खरीदारी से भी बाजार में सुधार को बढ़ावा मिला।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का रहा यह हाल :
30 ब्लू-चिप शेयरों में आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे। हालांकि, जोमैटो, मारुति, नेस्ले, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दिखी। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर गिरावट देखी गई। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में भी बढ़त दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह पांच सत्रों में बीएसई बेंचमार्क 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत गिरा और निफ्टी 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत गिरा। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,597.82 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत बढ़कर 73.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,176.46 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 364.20 अंक या 1.52 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में शामिल हुआ जोमैटो :
जोमैटो बीएसई सेंसेक्स में शामिल होने वाला पहला नए जमाने का प्रौद्योगिकी स्टॉक बन गया है। कंपनी ने शेयरों ने नियमित अर्ध-वार्षिक पुनर्संतुलन में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह ली है। यह भारत के उभरते व्यापार परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। सेंसेक्स में जोमैटो का जुड़ना घरेलू उपभोक्ता इंटरनेट क्षेत्र के बढ़ते महत्व और सार्वजनिक बाजारों में इसकी बढ़ती उपस्थिति को उजागर करता है। बीएसई यह सुनिश्चित करता है कि सेंसेक्स में बाजार के सबसे प्रमुख और लिक्विड शेयरों को रखा जाए। इन शेयरों का चयन बाजार पूंजीकरण, ट्रेडिंग फ्रिक्वेंसी और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर चुना जाता है।