गौशाला में नवनिर्मित श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ, कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय पूजा,जप, पाठ व हवन का आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 4 फरवरी। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला परिसर में नवनिर्मित श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार से हो गया। इस सात दिवसीय महोत्सव की शुरुआत आज विधिवत कलश यात्रा के साथ हुई। मुख्य यजमान सुरेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार भड़ेच ने सपत्नीक पूजा-अर्चना संपन्न कराई।

गौशाला परिसर में इस मंदिर का निर्माण स्वर्गीय सीताराम द्रौपदी देवी भड़ेच की पुण्यस्मृति में भड़ेच परिवार द्वारा करवाया गया है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वेदाचार्य धनपाठी श्री कृष्ण लक्ष्मीकांत पुराणिक के नेतृत्व में बनारस से आए विद्वान पंडितों ने स्वस्तिक वाचन के साथ गणेश पूजन संपन्न कराया। इसके पश्चात सर्व प्रायश्चित संकल्प, नंदी मुख एवं ब्राह्मण वरण पूजन हुआ, जिसके उपरांत भड़ेच परिवार ने कलश यात्रा के साथ मंडप में प्रवेश किया।

इस अवसर पर गौशाला ट्रस्ट के इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका, उपाध्यक्ष रामावतार भरतिया, प्रदीप भुवालका, मंत्री रामस्वरूप जोशी सहित कार्यकारिणी समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित थे । वहीं, संध्या के समय बनारस के विद्वान पंडितों द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

गौरतलब है कि यह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 10 फरवरी को संपन्न होगा, जब श्री श्री राधाकृष्ण के विग्रह की स्थापना की जाएगी। इसके पश्चात मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *