सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा ने स्थापना दिवस पर आयोजित की विचार गोष्ठी, गौहाटी गौशाला चुनाव में विजयी रहे उम्मीदवारों का किया सम्मान
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा द्वारा सम्मेलन स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाखा कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया I विचार गोष्ठी के साथ ही विगत दिनों श्री गौहाटी गौशाला में गुवाहाटी शाखा के जिन सदस्यों का चयन और मनोनयन हुआ है, उनका भी अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर शाखा अध्यक्ष शंकर बिरला के द्वारा स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के 90 वर्ष के इतिहास एवं आगामी शताब्दी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों के समीक्षा की गई.
सभा में उपस्थित निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर हरलालका, वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार लोहिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय रमेश चांडक, प्रांतीय सह मंत्री पंकज पोद्दार, सह मंत्री मनोज मनोज काला, पूर्व प्रांतीय मंत्री राजकुमार तिवाड़ी, कामरूप शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्रा आदि सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव साझा कर काफी नई पुरानी – जानकारियां दी. शाखा परिवार के प्रदीप भुवालका, कृष्ण कुमार जालान, रमेश चांडक, निर्मल तिवाड़ी, सुशील गोयल, शिवकुमार भीमसरिया, माखनलाल अग्रवाल, प्रमोद कुमार हरलालका, सीताराम बियानी, विजय सांगानेरिया, समित सराफ, अरुण अग्रवाल, रमेश कुमार पारीक, विवेक सांगानेरिया, गौरव सायोटिया, सुशील डागा, विजय हरलालका, सूरज सिंघानिया, अमित बाकलीवाल, संजय सिन्थोलिया का स्वागत-अभिनंदन फुलाम गमछा एवं चुनरी पहना कर किया गया. कार्यक्रम में शाखा सलाहकार पितराम केडिया एवं सदस्य ताराचंद ठोलया की भी गरिमामय उपस्थिति रही. समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने में शाखा के सह कोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रचार मंत्री नरेंद्र सोनी, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप पाटनी आदि सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा. कार्यक्रम का कुशल संचालन शाखा सचिव अशोक सेठिया के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया.