होजाई में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सराफ को श्रद्धांजलि अर्पित
थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुन्दड़ा
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सराफ के निधन पर मायुमं होजाई शाखा द्वारा आज एक श्रद्धांजलि सभा रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन में आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में मंच सदस्य निखिल कुमार मुन्दड़ा ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला व कहा कि यह अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष रमेश मुंदडा, सुनील भीमसरिया, नवीन अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व कोषाध्यक्ष संजय मुरारका ने उनके जीवन, उनके योगदान और उनके व्यक्तित्व को याद करते कहा कि प्रमोद सराफ को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए मंच को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। सभा में प्रमोद सराफ के समाज सेवा, मंच के प्रति उनके समर्पण और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। यह सभा उनके योगदानों को सम्मानित करने और उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन में अपनाने का एक सार्थक प्रयास थी ।