मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा : असम टी 20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित असम क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 1.0 का भव्य उद्घाटन समारोह नगर के प्रतिष्ठित होटल मेफेयर रिजॉर्ट, सोनापुर में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में टाइटल स्पॉन्सर, को-स्पॉन्सर, पावर्ड बाय पार्टनर, इवेंट पार्टनर, और प्रमोटर्स ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। 10 टीमों के प्रमोटर्स ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया I इस मौके पर खिलाड़ियों के चयन के लिए शानदार बिडिंग प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के चेयरमैन राहुल लोहिया और संयोजन समिति के सदस्य प्रवीण डागा, रमेश दमानी एवं सहयोगी विनय कांकरिया ने इस आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने में विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रतियोगिता चेयरमैन राहुल लोहिया, शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला, शाखा सचिव अशोक सेठिया और कार्यक्रम संयोजक प्रवीण डागा एवं रमेश दमानी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रायोजकों और समाजसेवियों के रूप में रतन शर्मा और कैंपा कोला के विजित प्रकाश सिंघी का विशेष सम्मान किया गया। शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना बनाए रखने और एक-दूसरे का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार लोहिया, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चांडक और प्रांतीय सह सचिव पंकज पोद्दार एवं मनोज नायाब चांडक ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
बिडिंग प्रक्रिया में पूरी कार्यकारिणी टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ट्रॉफी और खिलाड़ियों की शर्ट का अनावरण भी किया गया।
कार्यक्रम में शाखा सलाहकार पीतराम केडिया, कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया, सह-कोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रचार मंत्री नरेंद्र सोनी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. घनश्याम धानुका, राजशेखर अग्रवाल, माखनलाल अग्रवाल, प्रदीप पाटनी, विवेक सांगानेरिया, गौरव सीयोटिया और विकास अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा I
कार्यक्रम के अंत में शाखा के सचिव अशोक सेठिया ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में दिए गए सभी के सहयोग की सराहना की और टूर्नामेंट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की सफलता में प्रमोटर्स, आयोजकों और पूरी कार्यकारिणी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस आशय की जानकारी प्रचार मंत्री नरेंद्र सोनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।