धुबड़ी में अग्रवाल समाज समिति की पहल पर ‘मोटी सेठानी’ फिल्म का प्रदर्शन

थर्ड आई न्यूज

धुबड़ी से रविंद्र तोदी

अग्रवाल समाज समिति, धुबड़ी की पहल पर श्री राणी सती दादी के जीवन पर आधारित फिल्म मोटी सेठानी का प्रदर्शन किया गया। समिति के व्यवस्थापन में स्थानीय विष्णु टॉकीज सिनेमा हॉल में सैकड़ों दादी भक्तों को यह प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर बड़े पर्दे के सामने श्री राणी सती दादी जी का आकर्षक दरबार भी सजाया गया।

अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुरेश हरलालका, महिला समिति की अध्यक्षा आशा तुलस्यान, और युवक समिति के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल की अगुवाई में भक्तों ने दादी की पूजा-अर्चना और आरती की। इसके बाद समाज समिति के अध्यक्ष सुरेश हरलालका द्वारा सर्वर रूम से औपचारिक रूप से फिल्म का प्रदर्शन शुरू किया गया। इस दौरान दादी भक्तों का उत्साह चरम पर था। पूरा थिएटर दादी भक्ति के माहौल में डूबा हुआ था और जयकारों से गूंजायमान हो उठा।

धुबड़ी के अलावा गौरीपुर, गोलकगंज, बिलासीपाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों महिला-पुरुष और युवा दादी भक्त इस फिल्म प्रदर्शन का आनंद लेने पहुंचे। इस आयोजन से सभी ने प्रेरणा ली।

कार्यक्रम की सफलता में समाजसेवी और अधिवक्ता रंजिता धनावत, मुकेश धनावत और अमित कुम्पावत का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए समाज समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अग्रवाल महिला समिति और अग्रवाल युवक समिति ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस संबंध में जानकारी कोषाध्यक्ष मुकेश धनावत ने साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *