नगांव में चंग धमाल का खुमार, होली की मस्ती चरम पर

थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
ज्यों-ज्यों होली का पावन पर्व नजदीक आ रहा है, नगांव में रंगों और उत्साह की सरिता और अधिक प्रबल होती जा रही है। नगर के विभिन्न चौकों और मोहल्लों में चंग धमाल के कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। पारंपरिक लोकधुनों के साथ आधुनिकता का समिश्रण इस बार के उत्सव को और भी रंगीन बना रहा है।
युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह :
शहर के हर गली-मोहल्ले में होली का उल्लास छलक रहा है। युवा तो मस्ती में सराबोर हैं ही, बुजुर्ग भी इस आनंद से स्वयं को अलग नहीं रख पा रहे हैं। फागोत्सव, चंग धमाल जैसे आयोजन होली की उमंग को नई ऊंचाइयां दे रहे हैं।
शंकर वर्मा एंड पार्टी के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपरांत से ही चंग की थाप पर धमाल का आयोजन प्रारंभ हो चुका है, जिसमें पारंपरिक होली गीतों की गूंज के साथ रसिया नृत्य करते नजर आ रहे हैं।
रात्रि को चंग धमाल, दिनभर उल्लास :
शहर में हर रात 8:30 बजे से चंग धमाल कार्यक्रम शुरू होता है, जो देर रात तक जारी रहता है। इसमें लोग पूरे जोश के साथ भाग लेते हैं। महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है, जिससे उनकी उपस्थिति भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।
शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक होली की धूम :
धर्मशाला पट्टी, ढाकापट्टी, मारवाड़ी पट्टी, शांतिपुर, लावखोवा रोड सहित शहर के विभिन्न हिस्सों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी होली का उल्लास चरम पर है। धार्मिक संस्थाएं भी अपने-अपने तरीकों से इस पावन पर्व को मनाने की तैयारियों में जुटी हैं।
रंगों की इस सतरंगी बयार के बीच नगांव होली की मस्ती में सराबोर हो चुका है, और यह उल्लास अब निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।