लायंस उमंग ने बद्रीदास स्कूल में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया, जरूरतमंद बच्चों को मिले नि:शुल्क चश्मे

ठण्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 13 सितंबर।
महिला सेवा संगठनों में अग्रणी लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने नारायण नगर स्थित बद्रीदास स्कूल में एक विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क चश्मे प्रदान किए गए, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि यह शिविर क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व और लायंस जिला 322जी की वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी परियोजना के तहत आयोजित किया गया। सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि सेवा संयोजक रितु बंका और विजन कॉऑर्डिनेटर सीमा सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को लाभ मिला।
कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह शिविर लायंस आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें कई बच्चों की दृष्टि संबंधी समस्याएं पहचानी गईं और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार मुफ्त चश्मे प्रदान किए गए।
शिविर के दौरान क्लब की नैवेद्यम परियोजना के अंतर्गत बच्चों को खीर और बीट द हीट पहल के तहत शीतल पेयजल भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाती चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल, रितु बंका, सीमा सोनी, निभा सराफ, सरोज जालान, पिंकी हवेलिया, संगीता बड़जात्या, रेनु जैन, कंचन बैताला समेत कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।
यह सेवा परियोजना न केवल बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ शिक्षा की मुख्यधारा में बनाए रखने का प्रयास भी है।