भीषण गर्मी में जुबिन गर्ग को अंतिम विदाई देने पहुँचे प्रशंसक हुए बेहोश

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 21 सितंबर 2025।
असम के दिलों की धड़कन और सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुँचे कई प्रशंसक रविवार को गुवाहाटी की भीषण गर्मी और उमस के बीच थककर बेहोश हो गए। अंतिम यात्रा मार्ग से लेकर सरुसजई स्टेडियम तक जगह-जगह कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े।

उमस और गर्मी बनी जानलेवा :
शहर में लगातार बढ़ते तापमान और अधिक आर्द्रता ने माहौल को बेहद कठिन बना दिया। ऐसी परिस्थितियों ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रशंसकों को गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करने पर मजबूर कर दिया। निर्जलीकरण, लू लगना और हीटस्ट्रोक जैसी आशंकाएँ लगातार बनी रहीं। कई इलाकों में दुकानें बंद रहने के कारण लोगों को पानी की बोतल तक खरीदने में कठिनाई हुई।

प्रशासन की पहल :
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने जुलूस मार्ग पर जगह-जगह चिकित्सकीय शिविर और आपातकालीन सहायता केंद्र स्थापित किए। जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी, उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।

कठिनाइयों के बावजूद उमड़ा जनसैलाब :
भीषण गर्मी और थकान के बावजूद लोग अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई देने के लिए जुटते रहे। कोई फूल लेकर पहुँचा तो कोई जुबिन के गीत गुनगुनाते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आया। सड़कें और स्टेडियम दोनों ही जगह शोक और आंसुओं से भरा वातावरण दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *