लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने पलटनबाजार थाना को समर्पित की वाटर फिल्टर मशीन

सेवा के प्रति समर्पण का एक और उदाहरण
गुवाहाटी, 17 अक्टूबर।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पलटनबाजार पुलिस थाना को एक आधुनिक गर्म एवं ठंडे पानी की वाटर फिल्टर मशीन भेंट की। यह सेवा कार्य स्वर्गीय विश्वनाथ हरलालका और स्वर्गीय त्रिलोकचंद शर्मा की पुण्य स्मृति में संपन्न हुआ।
इस पहल का नेतृत्व लायन प्रमोद हरलालका और लायन विजय त्रिलोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में असम पुलिस सेवा के अधिकारी और पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त अमिताभ बसुमतारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा—
“लायंस क्लब का यह योगदान न केवल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुविधा में सहायक होगा, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी मजबूत करेगा।”
इस अवसर पर लायंस क्लब गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा, कार्यक्रम संयोजक लायन अरविंद केजरीवाल, जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया तथा कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि यह पहल लायंस जिला 322G के “वन क्लब, वन परमानेंट प्रोजेक्ट” के तहत की गई है।
कार्यक्रम के अंत में लायन अरविंद केजरीवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों और पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर समाज कल्याण और जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। यह पहल उसी सेवा भावना का एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो समाज में सहयोग, समर्पण और संवेदना का संदेश देती है।