मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी में कार्यसमिति बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह संपन्न
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी द्वारा होटल किरणश्री में कार्यसमिति बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए हुआ। बैठक में गत दिनों आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा मंत्री मंजू भंसाली ने प्रस्तुत की, जबकि आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया ने दिया।
अध्यक्ष संतोष शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों एवं आयोजनों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को दीपावली और भाईदूज की शुभकामनाएँ दीं। अक्टूबर माह में जन्मदिन मनाने वाली सभी बहनों का केक काटकर हर्षोल्लास से जन्मदिन मनाया गया।
शाखा की वरिष्ठ सलाहकार बहनों – सरला काबरा, मंजू पाटनी, शारदा केडिया, सरोज मित्तल और इंदिरा जिंदल – का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
सदस्य विस्तार अभियान में सर्वाधिक नए सदस्य जोड़ने के लिए उपाध्यक्ष रश्मि जैन, विद्या कुंडलिया और साधारण सदस्य वृंदा गग्गड़ व समीक्षा जैन को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नियोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किया गया। समारोह का संयोजन मीनू दुधेडिया, रेखा गोयल, पिंकी जैन और खुशबू मोर ने अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से किया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष संतोष शर्मा ने सभी उपस्थित बहनों को उपहार भेंट किए और दीपावली के उपलक्ष्य में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यसमिति की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया द्वारा दी गई।

