लायंस उमंग का तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न,ग्रामीणों ने लिया चिकित्सा जांच व निःशुल्क दवाओं का लाभ
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 1 नवम्बर — लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल समापन हुआ। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और उपचार का लाभ उठाया।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में लायंस जिला 322G की पहल “वन डिस्ट्रिक्ट, वन एक्टिविटी” के अंतर्गत इस “लायंस लाइफ लाइन—एक विशाल स्वास्थ्य एवं सामान्य जांच शिविर” का आयोजन किया गया।
यह शिविर कालियापानी चाय बागान में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हुआ, जिसमें बागान के मजदूरों और कर्मचारियों के लिए नेत्र जांच, रक्त शर्करा परीक्षण, ईएनटी (कान-नाक-गला) और सामान्य स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई। चिकित्सा जांच के साथ-साथ बड़ी संख्या में लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। इस मानवीय प्रयास को सफल बनाने में प्रताप कोचर का विशेष योगदान रहा। उनके सहयोग ने इस सामाजिक पहल को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं।
कोषाध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में क्लब की सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग भविष्य में भी समाज के वंचित वर्गों के लिए ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।

