Header Advertisement     

लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने बाल दिवस पर शिशु निकेतन स्कूल के बच्चों को बांटे स्पोर्ट्स किट और शिक्षण सामग्री

गुवाहाटी, 16 नवंबर।
लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने बाल दिवस के अवसर पर नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुँचकर नन्हे विद्यार्थियों के साथ खुशियाँ साझा कीं। अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों और लियो टीम ने बच्चों के बीच स्पोर्ट्स किट, खिलौने और शिक्षण सामग्री का वितरण किया।

जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि वितरण सामग्री में फुटबॉल, बैट-बॉल, ब्लॉक ऑर्गनाइज़र, पेंसिल बॉक्स सहित कई उपयोगी वस्तुएँ शामिल थीं। अधिकतर सामग्री किंडरगार्टन (प्रीप) से कक्षा 1 तक के बच्चों में वितरित की गई। बच्चों ने उपहार पाकर प्रसन्नता व्यक्त की, जबकि विद्यालय परिसर में बाल दिवस की खुशियाँ और भी बढ़ गईं।

सचिव नरेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में कृष्ण कुमार लोहिया, रतन कुमार गोयनका, दिलीप सराफ, पवन हवेलिया, सुशील गोयल, भरत चौधरी, नवनीत जैन, राजेश हंसारिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। लियो टीम से लियो अध्यक्ष अभिजीत अग्रवाल, मनीष कुमार जैन, विक्रम पासवान और सिद्धांत रारा भी सक्रिय रहे।

कोषाध्यक्ष आनंद सराफ ने बताया कि इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य रीना भौमिक और उपप्राचार्य सरबरी दास सहित अन्य शिक्षकों का क्लब की ओर से सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में लायंस गौहाटी के सभी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *